शादीशुदा जिंदगी को चलाने के लिए पति-पत्नी के बीच प्यार और विश्वास का होना बेहद जरूरी है लेकिन जब दोनों के बीच किसी कारण कड़वाहट बढ़ने लगती हैं तो यह स्थिति रिश्ते के लिए घातक बन जाती है। कई बार तो किसी न किसी कारण से शादीशदा जिंदगी में तीसरे की भी एंटी हो जाती है। हालांकि शादी के बाद कई पुरुष दुसरी महिलाओं के प्रति आकर्षित होने लगते हैं। हालांकि महिलाएं भी इन मामलों में पीछे नहीं रहती हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिलाएं किन कारणों से शादी के बाद दूसरे मर्दो की ओर आकर्षित होती हैं। अतीत के तरफ झुकाव : कई मामलों में जब लड़की की मर्जी के खिलाफ दूसरे व्यक्ति से शादी करवा दी जाती है तो वह अपने पहले प्यार को भूल नहीं पाती है। अपने बीते हुए कल को भूल न पाने के कारण वह अपने नए पार्टनर से कभी भी भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाती है। और ऐसे में वह अपने पहले प्यार की ओर दोबारा से आकर्षित होने लगती है। सानी से बोर हो जाने के बाद : शादीशदा जिंदगी में कई बार पति की तरफ से प्यार आर उसका समय न मिलने पर लड़कियां अपनी शादी से बोर हो जाती हैं। इस दौरान अगर उन्हें दूसरे पुरुषों की उपस्थिति मिलने लगती है तो वह उनकी तरफ आकर्षित होने लगती हैं। जिस कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट आने लगती है। अकेलेपन का एहसास : कई बार ऐसा होता है जब महिला खुद को भावनात्मक रूप से अकेलापन महसूस करने लगती हैं तो वह अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए किसी दूसरे का सहारा लेने लगती हैं सामान्य तौर पर महिला तब अकेला महसूस करती हैं जब उन्हें अपने पति से प्यार, सम्मान और साथ बैठकर वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता है। बदले की भावना : कई बार महिलाएं अपने पार्टनर के बातों से इतना आहत हो जाती हैं कि पति से इस बात का बदला लेने के लिए किसी और के साथ संबंध जोड़ लेती हैं। जिसका परिणाम अत्यन्त दु:खदायी होता है। गलत आदमी से संबंध : अगर आप खुद को किसी ऐसे व्यक्ति के साथ इंटिमेट होता देखें " जिससे आपका रिश्ता ही कछ और है, मसलन आपकी फ्रेंड का पति या कोई और, तो उसका यह कतई मतलब नहीं है कि आप उसकी तरफ अट्रैक्टेड हैं। आप सिर्फ क्यूरियस हैं यह जानने के लिए कि वह बेड में क्या चाहता है। साथ ही, आपको अपनी लाइफ में भी किसी बेहतर इंसान की जरूरत है। मल्टी-पार्टनर फैंटसी : एक से अधिक पार्टनर्स के साथ सेक्स आपकी दबी हुईसेक्सुअल डिजायर्स की तरफ इशारा करता है। इसका मतलब है कि आप अपनी लाइफ में नैतिकता के बोझ तले खट को दबाए रहते हैं लेकिन अंदर ही अंदर आप कछ एक्सपेरिमेंटेशन करना चाहते हैं। इसका यह मतलब भी हो सकता है कि आपको अपनी असल जिंदगी में अपनी प्रायॉरिटीज को रीअड्जस्ट करना चाहिए। ये हैं वो बातें, जो पत्नी से छपाते हैं पति : हर किसी के जीवन में अक्सर ऐसा समय आता है जब लोग मानसिक तनाव का शिकार हो जाते ह हैं। इस समय में वो अपनी पत्नी को बताए बिना हा कुछ ही कुछ समय शांति के साथ अकेले रहना चाहते हैं जिस वजह से पत्नियों को लगता है कि उनके पति गुस्सा हैं या फिर उनका इंटरेस्ट उनमें से खत्म हो रहा है। आम तौर पर कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है इसलिए पति-पत्नी को एक दूसरे से हर बात । करनी चाहिए जिससे उनके रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहे लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पति अपनी पत्नियों से छुपाते हैं, जिसकी जानकारा पात्नया का हाना जरूरा हा जानकारी पत्नियों को होना जरूरी होता है। 1. पति हमेशा अपनी शादी के शुरुआती दिनों में पत्नी से मिलने वाले प्यार और साथ को याद करते हैं वो अकसर अपनी पत्नी से 'आई लव यु यू' सुनने की इच्छा रखते हैं। लेकिन वो अपनी पत्नी को यह बताने से कतराते हैं। 2. बच्चे होने के बाद पत्नियों का ध्यान पति से ज्यादा बच्चों की देख-रेख में लग जाता हैजिस कारण पात खुद का नजर असण करते हैं। वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी पहल का तरह थोड़ा समय उनको भी दें, उनके साथ अपनी फीलिंग्स को शेयर करें लेकिन वो अपनी पत्नी को खुद से बोल नहीं पाते हैं। 3. हर किसी के जीवन में अक्सर ऐसा समय आता है जब लोग मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं इस समय में वो अपनी पत्नी को बताए बिना ही कुछ समय शांति के साथ अकेले रहना चाहते हैं जिस वजह से पत्नियों को लगता है कि उनके पति गुस्सा हैं या फिर उनका इंटरेस्ट उनमें से खत्म हो रहा है।
दूसर मद की तरफ आकर्षण